RRB GROUP D EXAM DATE AND ADMIT CARD |आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथी और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होगा
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2021 |
RRB GROUP D 2021 EXAM DATE, admit card : रेलवे रिकरूटमेंट बोर्ड (rrb - railway recruitment board ) द्वारा ग्रुप डी परीक्षा 2021 की तारीख जल्द ही जारी किया जाएगा । परीक्षा के 4 दिन पहले से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू होगा।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथी और एडमिट कार्ड 2021
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 : रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत ग्रुप डी में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। इस एडमिट कार्ड को वहीं अभ्यार्थी डाउनलोेड कर सकते हैं जो आरआरबी ग्रुप डी का पंजीकरण सफलता पूर्वक किया हो। बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र के बाद अभ्यार्थियों को उनकी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा केंद्र का पता लगेगा। इस प्रवेश पत्र को परीक्षा तिथि के 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकतटे हैं । आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ( rrb group d exam ) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT ) होगा।
यह परीक्षा में कूल 100 प्रश्नों को होगा जिसका कूल अंक 100 होगा अर्थात् प्रति प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है तथा यह वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगा। साथ ही साथ इस परीक्षा में ⅓ नेगेटिव मार्क भी रखा गया है, यदि कोई अभ्यार्थी 3 प्रश्नों का गलत उत्तर देता हैं तो एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा।
आपको बता दे कि इस परीक्षा के सभी प्रश्न हिंदी तथा इंगलिश में रहेगा इसके अलावा आरआरबी द्वारा निर्धारित अन्य भाषाओं में भी प्रश्न उपलब्ध रहेगा अभ्यार्थियों को जिस भाषा ( आरआरबी द्वारा निर्धारित भाषा ) में कंफर्टेबल हो उस भाषा में इस परीक्षा को से सकता हैं । इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कूल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments